Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को उपचार की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक नया कदम उठाया है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत सभी बीमार व्यक्तियों का डेटा तैयार किया जा रहा है। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए जिला प्रशासन की तरफ से http:/upchar.wecaregorakhpur.in/ पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा मुहैया कराई है। शुक्रवार को इसके लिए पोर्टल लांच किया गया। हार्ट, लीवर, किडनी, डायबिटीज, निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर किया जाएगा। रजिस्टर्ड मरीजों की जांच संबंधित डॉक्टर्स से कराने के बाद आपेरशन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके लिए प्राथमिकता तय की जाएगी कि किसी दवा उपलब्ध करानी है या किसका आपरेशन कराना जरूरी है।
लंबे समय से बीमार से थे कोरोना पेशेंट
गोरखपुर में दिल्ली से लौटे दो लोगों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। उनकी मेडिकल हिस्ट्री में पता चला है कि हार्ट और लीवर से संबंधित उपचार लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। अन्य मामलों में वही लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनका पहले से कोई उपचार चल रहा है। इसको देखते हुए गोरखपुर डीएम ने नई व्यवस्था बनाई जिससे पहले से बीमार लोगों की देखभाल के लिए प्रशासनिक टीम उचित इंतजाम कर सके। इससे आने वाले दिनों में किसी अन्य कोरोना का शिकार होने से बचाने में भी मदद मिलेगी।
देनी होगी ये जानकारी
आवेदक का प्रकार— सामान्य व्यक्ति, हॉस्पिटल, निदान केंद्र, दवा की दुकान।
नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, उम्र, गृह जनपद, तहसील, गोरखपुर में निवास का पता।
वर्तमान में गोरखपुर में हैं या नहीं।
हॉस्पिटल और चिकित्सा का पूरा विवरण।
कोविड—19 की जानकारी।
हास्पिटल का नाम।
रोग की जानकारी।
राज्य, जिला, डॉक्टर नाम, डॉक्टर का मोबाइल नंबर, परीक्षण की जानकारी और दवा की जानकारी।
मरीजों को ऐसे मिलेगा फायदा
लंबे समय से बीमार लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे।
सभी को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।
रजिस्टर्ड लोगों की डिटेल डॉक्टर्स को दी जाएगी।
मेडिकल टीम बीमार व्यक्ति जांच करके पूरी जानकारी लेगी।
जिस डॉक्टर से उपचार चल रहा है। उससे बात करके सुविधा दी जाएगी।
जिला प्रशासन के पास सभी बीमार व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर रहेगा।
बीमार लोगों को कोई दिक्कत आने पर जिला प्रशासन, मेडिकल टीम की मदद लेने में आसानी होगी।
हमारी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग http:/upchar.wecaregorakhpur.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. मेडिकल टीम से उनकी जांच कराकर उनको उचित सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। सभी को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाएगा।
के. विज्येंद्र पांडियन— डीएम गोरखपुर
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…