सीएम सिटी में आधी रात को मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी की तलाश

0
826

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। रामगढ़ताल इलाके में नौकायन के पास रविवार की आधी रात को बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। फायरिंग करके भागने की कोशिश में हिस्ट्रीशीटर अमित सिंह गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में उसका एक साथी बाइक से भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि रामगढ़ताल थाने का हिस्ट्रीशीटर खोराबार, मंझरिया निवासी अमित (26) वारदात करने के लिए साथी संग बाइक से निकला है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे। रात में नौकायन के पास दो बदमाश बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। बचाव और घेराबंदी के दौरान सिपाही प्रवीण कुमार पांडेय और बबलू कुमार भी गिरकर घायल हो गए।

पुलिस ने खुद को बचाते हुए घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस को टारगेट करते हुए गोली दाग दी। जवाबी कार्रवाई में अमित के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लगी और वह वहीं पर गिर गया। उसका साथी अंधेरे में भाग निकला। घायल के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, पांच कारतूस, तीन खोखा बरामद किया है।
अमित पर दर्ज 19 मुकदमे, कई घटनाओं में शामिल
इंस्पेक्टर जगत नारायण ने बताया कि आरोपित पर 19 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। लूट के 9 और अन्य कई धाराओं में एफआईआरहै। पुलिस पर हमले सहित अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply