सांसद रवि किशन ने लगवाया टीका, बोले नहीं लगेगा लॉक डाउन

0
280

गोरखपुर। देश में लॉक डाउन नहीं लगेगा। अहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू जिसको कोरोना कर्फ्यू भी कहा जा रहा है। वह कुछ जिलों में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई और अन्य शहरों से लोग लौट रहे हैं। ऐसे लोग कतई परेशान न हों। जहां पर हैं, वहीं रहें वैक्सीन सब तक पहुंचेगा। शुक्रवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहला डोज लगवाने पहुंचे सांसद रवि किशन ने सभी से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग वैक्सीन को लेकर हो— हल्ला मचा रहे हैं। किसी सेंटर पर वैक्सीन खत्म नहीं हुआ है।

देश में नहीं कोई कमी, बढ़ रही तादाद
रवि किशन ने कहा कि वैक्सीनेशन की मांग बढ़ती जा रही है। पहले जहां पर सौ की संख्या थी। अब वहां पर एक हजार हो गई है। किसी भी सेंटर वैक्सीन खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सारी सुविधाएं हैं। एक बार फिर हम कोरोना से लड़कर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मुंबई सहित अन्य शहरों से आ रहे हैं। वह अपने स्थान पर बने रहें। सावधानी पूर्वक अपना काम करें। वैक्सीन सभी तक पहुंचेगी। बारी— बारी से सभी को लगाई जाएगी।

Leave a Reply