रवि किशन बोले: गोरखपुर एम्स ​के कंस्ट्रक्शन में नहीं आएगी कोई रुकावट

0
607

गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन ने मंगलवार को एम्स का ​निरीक्षण किया। इसके बाद वह प्रथम संस्थान निकाय बैठक में शामिल हुए। एम्स की निदेशक सहित अन्य सभी लोगों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि एम्स के निर्माण में किसी तरह की बांधा नहीं आने दी जाएगी। यदि कोई रुकावट आ रही है तो जरूर बताएं। हम तत्काल इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण का सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का है। इसलिए किसी तरह की ​कोई प्रॉब्लम नहीं आने दी जाएगी।

एलएनटी के अधिकारियों को लगाई फटकार
बैठक के दौरान सांसद ने एलएनटी के अधिकारियों को निर्माण कार्य की सुस्ती पर फटकारा। कहा कि आप लोगों ने 2020 में एम्स निर्माण करने का वादा किया था। परंतु अभी यह वादा पूरा नहीं हुआ। इसके निर्माण में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस दौरान सांसद रवि किशन ने एम्स में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। एम्स निदेशक से बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां एंबुलेंस की सुविधा दिलवाने का प्रयास करुंगा।

धर्म विरोधी हैं विपक्षी, करते भगवान का अपमान
गोरखपुर पहुंचने पर सांसद रवि किशन ने गोरखनाथ बाबा का दर्शन किया। गोरखनाथ मंदिर जाकर उन्होंने गोरखनाथ बाबा से आशीर्वाद लिया। सांसद ने कहा कि शिव अवतारी गोरखनाथ बाबा की कृपा से सब कुछ अच्छा होगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर खुशी जताई। कहा कि मैं 151 दीया अपने आवास के सामने जलाउंगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि पांच अगस्त को दीपावली का समय है। कार सेवा में बलिदान देने वाले लोगों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग धर्म विरोधी हैं। इसलिए भगवान श्रीराम के मंदिर पर सवाल उठाते हैं। ये लोग हिंदूत्व, हिंदू धर्म और हमारे भगवान का अपमान करते हैं। रवि किशन ने कहा कि बुधवार से शुभ घड़ी आएगी। कोरोना की महामारी भी खत्म होगी।

कोरोना मरीजों को जल्द से जल्द एम्स में करें भर्ती: कमलेश पासवान
एम्स गोरखपुर के अध्यक्ष अम्बरीश मित्तल की अध्यक्षता में प्रथम संस्थान निकाय की बैठक में बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि एम्स के सौ बेड अस्पताल को जल्द से जल्द तैयार करके कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। वेंटीलेटर के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि गोरखपुर में एम्स का निर्माण बड़ी बात है। बैठक में 18 बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई।

Leave a Reply