Categories: News

छठ पूजा के लिए बुधवार – गुरुवार को बदला रहेगा रूट, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सावधानी बरतें श्रद्धालु

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। ​छठ पूजा पर्व मनाने की तैयारी मंगलवार को चलती रही। करीब 390 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। व्रती महिलाओं, श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को कोई समस्या न हो। इसकी समुचित व्यवस्था की गई है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने मंगलवार को छठ पूजा की सुरक्षा-व्यवस्था व तैयारी का जायजा लिया। दोपहर में गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पहुंचकर तैयारी को देखने के बाद उन्होंने डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त से बात की। सदर सांसद रवि किशन और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने राजघाट के नदी घाटों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को दोपहर से शहर में डायवर्जन लागू होने के साथ ही घाटों पर पुलिस मुस्तैद हो जाएगी। रूट डायवर्जन अगले दिन सुबह 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।

छठ घाट पर बरतें यह सावधानी
— नदी घाट पर जाने के दौरान परिवार के साथ रहें।
— छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखें। उनको इधर—उधर खेलने ना दें।
— नदी और तालाब में गहरे स्थान पर ना जाएं। पूजा के लिए सुरक्षित स्थान का चयन करें।
— घाटों पर आतिशबाजी ना करें। आवागमन में सावधानी बरतें।
— कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो 112 नंबर पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

यहां बदलेगा ट्रैफिक रूट
– संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन कालेसर से फोरलेन की ओर डायवर्ट किए जाएंंगे। सभी वाहन बाघागाड़ा, रामनगर कडजहां, जंगल कौडिय़ा फोरलेन होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे।
– बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर रामनगर कडज़हां होते हुए कालेसर से अपने स्थान पर जाएंगे।
– कुशीनगर की तरफ से आन वाले वाहन कोनी तिराहा से रामनगर कडज़हां होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
– देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर कडज़हां फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
– बाइपास तिराहा से बसों को डायवर्ट किया जाएगा। सभी वाहन रामनगर कडज़हां से फोरलेन होकर आवाजाही करेंगे।
– नौसढ़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
– दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर सभी वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी।
-घोष कंपनी से नखास, रेती चौराहा से घंटाघर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे।
-अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर, नार्मल टैक्सी स्टैंड, पांडेयहाता, घंटाघर तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
– नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे।
-नार्मल से बर्फखाना, हांसूपुर, हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
– अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा, विजय चौराहा से अलीनगर, चरनलाल चौराहा, खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे।
– घासीकटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर, गीता प्रेस, रेती चौक, फलमंडी चौराहा, राजघाट, जटाशंकर तिराहा, अलीनगर, जटाशंकर से अलीनगर, मदीना मस्जिद, शाहमारूफ जाने वाले रास्तों पर वाहन नहीं चलेंगे।
– जटाशंकर तिराहा से अलीनगर, मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों को रोका जाएगा।

इस रास्ते से गुजरेंगे वाहन
– छात्रसंघ चौराहा, मोहद्दीपुर होते हुए चार फाटक, ओवरब्रिज से कौआबाग बाईपास, पादरी बाजार, खजांची चौक होते हुए भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौराहा होकर फरेंदा से सोनौली होते हुए जाएंगे। देवरिया और कुशीनगर जाने वाले वाहन बाईपास से चार फाटक ओवरब्रिज, मोहद्दीपुर होते हुए देवरिया और कुशीनगर जाएंगे।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago