एसएसपी ने गाया ……..बलम तरसे, पुलिस लाइन में जमकर रंग बरसे

0
3429

Estimated reading time: 1 minute

पुलिस की होली में जमकर हुई मस्ती।

गोरखपुर। होली की मस्ती का दौर हो और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की फ़िल्म “सिलसिला” का वो मशहूर गाना “रंग बरसे भिंगें चुनरवाली” ना गाया जाए तो मौसम और मिजाज के साथ बेईमानी होगी। माहौल था बुधवार को लाइन में पुलिस की होली का जहां अफसर से लेकर सिपाही तक एक ही रंग में रंगे नजर आए।

लग रहा है कुछ ज़्यादा ही चढ़ गई।

दो दिन की ड्यूटी से फुर्सत पाकर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी होली की मस्ती में खूब झूमे। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने “रंग बरसे भिंगें चुनरवाली” गाकर पूरी महफ़िल लूट ली। कोरोना के ख़ौफ़ को मात देकर पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर बधाई दी।

कप्तान साहब! थोड़ा ही लगवा लो यार।

पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर जयंत नार्लीकर, डीआईजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ सहित अन्य ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता के गाने पर अफसर और कर्मचारी खूब झूमे। आरआई उमेश दुबे ने भी अपने गीत का जलवा बिखेरा।

जोगी रा सरा रर रर।

होली के सकुशल निपटने पर अधिकारियों ने फोर्स का आभार जताया। इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर रामधनी, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी एलआईयू जगदीश सिंह, क्षेत्राधिकारी कोतवाली बीपी सिंह, सभी इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद रहे। (बुरा ना मानो होली है)

Leave a Reply