पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने कायम की मिसाल, चार गरीब बेटियों की पढ़ाई के लिए दिया सहयोग

0
543

गोरखपुर। सहजनवां इलाके महुआपार, तेतरिया निवासी रामविशुन निषाद के परिजनों को पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की प्रदेश कार्यकारिणी ने आर्थिक सहयोग दिया। गुरुवार को उनके घर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बेटी बचाओ— बेची पढ़ाओ और मिशन शक्ति के तहत मदद मुहैया कराया। अध्यक्ष राजअनंत पांडेय ने कहा कि ​कैंसर पीड़ित रामविशुन निषाद की असमायिक मौत होने से परिवार के सामने भरण—पोषण का संकट खड़ा हो गया है। उनकी चार बेटियां प्रियंका, प्रतिभा, अर्चना और कस्तूरी हैं। पिता की चिता को बड़ी बेटी प्रियंका ने मुखाग्नि दी थी। पति के निधन के बाद बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी निभा पाने में राम विशुन की पत्नी गीता तमाम दुश्वारियों का सामना कर रही हैं। इस बात की जानकारी होने पर पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक में परिवार की मदद का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता और राम प्रताप विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम, चौरीचौरा तहसील अध्यक्ष अनिल वर्मा,राजेश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, विनोद सिंह, संजय कश्यप और संजय मद्धेशिया सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने धन जुटाकर सहयोग की पहल की।

आगे भी मदद करेगा संगठन, बेहतरी के लिए रहेंगे मौजूद
गुरुवार को गीता देवी से मिलने पहुंचे पदाधिकारियों ने परिवार को आश्वास्त किया कि आगे भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। बेटियों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। गीता की एक बेटी ने एमए और एक बेटी ने पालीटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर ली है। सबसे छोटी कस्तूरी सातवीं में पढ़ रही है। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा समाज के सहयोग में खड़ा रहा है। सभी रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति अभियान से जुड़कर एक पहल की गई है। ताकि पीड़ित परिवार की बेटियों की शिक्षा आगे भी जारी रह सके। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने एसडीएम सहजनवां सुरेश कुमार राय से बात करके परिवार को हर संभव मदद दिलाने का अनुरोध भी किया।

Leave a Reply