केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बोले- पहले की सरकारों में रेप करने वालों को कहा जाता था, युवा हैं गलती हो गई; अब महिलाएं सिर उठाकर बेखौफ चल रहीं

0
87

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ का चुनावी क्षेत्र है। जैसा वातावरण है, उसके हिसाब से ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मेरा अनुरोध है कि पिछले पांच वर्षों में गोरखपुर और उत्तर प्रदेश का जो दृश्य रहा, उसकी तुलना 2017 से पहले के पांच साल से जरूर करें। उस समय की समाजवादी सरकार को लेकर किस तरह की टिप्पणियां होती थीं, उसके बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। माफिया और गुंडा सरकार के नाम से वे चर्चित थे। सबसे अधिक शर्मनाक बात तो यह है कि कहा जाता था कि बहु बेटियों की खिल्ली उड़ाने वाली सरकार है। इन्हीं की पार्टी के एक नेता ने रेप के मामले में कहा था कि लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। इसे नजरअंदाज करना चाहिए। यह बातें शनिवार को गोरखपुर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहीं।

योगी राज में महिलाएं सिर उठाकर चलने लगीं
जितेंद्र सिंह यहां शहर के एक होटल में स्थापित बीजेपी आईटी सेल कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज आप देखेंगे कि इन 5 वर्षों में महिलाएं यहां सिर उठाकर बेखौफ चल रही हैं। उन्हें किसी का भी खौफ नहीं है। महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए हर मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। गोरखपुर की दशकों की मांग खाद्य कारखाना, एम्स से लेकर कुशीनगर एयरपोर्ट तक का शुरू होना योगी और मोदी जी के कुशल नेतृत्व की ही देन है। हमारी सरकार की मंशा है कि जिस चीज की जहां मांग हो, वो वहां पहुंचे। हर वर्ग का विकास हो और हर वर्ग में खुशहाली आए, यही हमारा लक्ष्य है।

सबसे बेहतर विकल्प है बीजेपी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी स्तर पर कुछ निर्णय लिए गए हैं, जो योजनाएं गोरखपुर और उत्तर प्रदेश में लागू की गई थी, वो तो निरंतर चलती ही रहेंगी। इसके साथ ही कई अन्य तमाम योजनाओं को लाकर गोरखपुर को विश्व फलक बपर चमकाने की पूरी कोशिश की जाएगी। पहले की सरकार में जो गुंडा और माफिया सरकार की आलोचना होती थी, आज उसके ठीक विपरित कानून का राज दिख रहा है। कहा कि अगर हम गंभीरता से विचार करें तो हमें स्वंय दिख जाएगा कि आज हमारे पास अगर कोई सही विकल्प है ​तो वह है भारतीय जनता पार्टी। जिस गति से उत्तर प्रदेश में विकास की गाड़ी दौड़ रही है, उसके लिए जरूरत है कि हम सब मिलकर योगी जी को और मजबूत बनाएं।

Leave a Reply