Categories: Crime

सरिया कारोबारी के ड्राइवर ने रामगढ़ इलाके में कराई 32 लाख की लूट, नौतनवां के व्यापारी की हत्या, जानिए कैसे रची साजिश

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। शहर के सरिया कारोबारी के ड्राइवर आकाश गुप्ता और उसके साथी के इशारे पर चिलुआताल इलाके के सिकटौर गेट के पास 31 दिसंबर को बदमाशों ने नौतनवां के व्‍यापारी को गोली मारी थी। उसने ही नौ जनवरी को रामगढ़ताल के रुस्‍तमपुर में अपने गाड़ी मालिक और सरिया कारोबारी मनीष तुलस्यान के मुनीम से 32 लाख लूट की साजिश भी गढ़ी। मुनीम से लूट के लिए बदमाशों गोरखपुर से लेकर गोंडा तक रेकी की। उस दिन बस और कार में सवार होकर गोंडा तक गए थे।
क्राइम ब्रांच और चिलुआताल पुलिस ने शनिवार की सुबह मुठभेड़ में शातिर आकाश सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके पास से 32 बोर की एक पिस्‍टल, एक देसी तमंचा, छह कारतूस, एक चाकू, दो बाइक, एक टेंपो, एक कार और 1.42 लाख रुपए की बरामदगी की है।

पकड़े गए 8 बदमाश, दो की चल रही तलाश
रविवार को पुलिस लाइन में डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने दोनों घटनाओं के पर्दाफाश की जानकारी दी। बताया कि महराजगंज जिले के नौतनवां के सरोजनीनगर निवासी 25 वर्षीय प्रशांत जायसवाल और उनके बड़े भाई विपिन जायसवाल गोरखपुर आए थे। दोपहर में नौतनवां लौटते समय सिकटौर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तभी दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों भाइयों को रेलवे क्रासिंग पर घेर लिया था। लूट की कोशिश में नाकाम होने पर प्रशांत को गोली मारकर फरार हो गए। घायल प्रशांत की 13 दिन बाद लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। सर्विलांस की मदद से बदमाशों के बारे में जानकारी मिली। रविवार की सुबह क्राइम ब्रांच और चिलुआताल थाने की पुलिस ने सिकटौर रेलवे क्रासिंग के बदमाशों को घेरा तो फायरिंग करते हुए दो साथी फरार हो गए। इस दौरान चिलुआताल इलाके के मोहरीपुर के मनोज चौहान, आकाश गुप्ता, मनोज साहनी, सुनील चौहान, केवटहिया निवासी मनोज साहनी, गोरखनाथ के पचपेड़वा निवासी सन्‍नी चौहान, बेलघाट के सडौली निवासी विकास पाठक और गीडा के देईपार निवासी सर्वेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आकाश ने पुलिस को बताया कि नौतनवा के कारोबारी के पास 50 लाख से अधिक रकम होने की जानकारी उसके साथी धीरेंद्र ने दी थी। मोहरीपुर का धीरेंद्र कसौधन नेपाल के रिसॉर्ट में आता- जाता है। उसे नौतनवां के कारोबारियों के बारे में सटीक जानकारी रहती है।

आकाश की मुखबिरी पर मुनीम से लूटे 32 लाख
बदमाशों ने बताया कि नौ जनवरी की रात में सरिया व्‍यापारी मनीष तुलस्‍यान के मुनीम से उन लोगों ने ही 32 लाख रुपए लूटे थे। लूट के लिए आकाश ने मुखबिरी की। आजादनगर मोहल्ला निवासी उपेंद्र मिश्रा करीब 12 साल से मुनीम हैं। वह रोजाना कलेक्शन लेकर लौटते थे। इसकी सटीक सूचना आकाश के पास ही थी। 9 जनवरी की रात गोंडा से लौटकर बस से उतरकर घर जाते समय बदमाशों ने रुपए लूट लिए। इसकी सूचना देने पर रामगढ़ताल थाना के तत्कालीन प्रभारी ने यकीन नहीं किया। सरिया कारोबारी ने मुनीम पर दबाव बनाकर चौरीचौरा में उनकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। उधर लूट का पैसा बांटकर बदमाशों ने खरीदारी कर ली। आकाश ने अपने हिस्‍से से एक बाइक और आटो खरीद ली। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है।

मुनीम की जमीन लौटाएंगे मनीष
बदमाशों के पकड़े जाने पर सरिया कारोबारी मनीष तुलस्यान ने अपने मुनीम की जमीन वापस करने को कहा है। 21 दिन बाद रामगढ़ताल थाना में मुनीम से लूट का केस दर्ज हुआ। मनीष अब कह रहे हैं कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि मुनीम ने खुद ही जमीन उनको रजिस्ट्री की थी। आकाश एक साल से उनकी गाड़ी चला रहा था। बीच में लॉक डाउन के समय उसने नौकरी छोड़ दिया। दोबारा जनवरी माह में गाड़ी चलाने आया था। लूट के बाद वह मनीष संग चौरीचौरा तहसील पर गया था। उसे लगा कि मामला अब खत्म हो जाएगा। लेकिन 12 साल से काम रहे ईमानदार मुनीम ने जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर दी। डीआईजी/ एसएसपी की जांच में असलियत सामने आने पर सरिया कारोबारी को भी गलती का अहसास हुआ।

मुनीम से लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी गैंग ने लूट की कोशिश में नौतनवा के कारोबारी को गोली मारी थी। घटना में शामिल 2 बदमाशों की तलाश चल रही है। सभी के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी।
जोगेंद्र कुमार- डीआईजी/ एसएसपी

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago