गोरखपुर। जिले में सोमवार से अनलॉक की संभावना जताई जा रही है। कोरोना संक्रमण के लगातार घटते केस को देखते हुए रविवार की शाम तक इस संबंध में डीएम का आदेश जारी हो सकता है। लॉकडाउन में चौपट हो चुके व्यापार की हालत को देखते हुए व्यापारियों ने शुक्रवार को डीएम को पत्र देकर दुकानें खोलने की मांग की थी। संक्रमण के मामले कम होने पर जिला प्रशासन जल्द ही लॉकडाउन खोलने पर फैसला ले सकता है। इसको लेकर अधिकारियों ने मंथन भी शुरू कर दिया है।
संक्रमण घटने पर बढ़ी अनलॉक की संभावना
जिले में रोजाना 50 से 80 के बीच संक्रमित मिल रहे हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 300 से ज्यादा है। अगर इसी तरह मरीजों की संख्या कम होती रही। ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़ती रही तो सोमवार की सुबह से अनलॉक हो सकता है। कुछ छह सौ तक एक्टिव केस पहुंचने पर डीएम अनलॉक का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। मई माह के तीसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। कोविड के करीब 30 अस्पताल ऐसे हैं जहां कोई भी पेशेंट भर्ती नहीं है। कोविड अस्पतालों में 80 प्रतिशत से अधिक बेड खाली चल रहे हैं।
इन बाजारों में लौटेगी रौनक
गोलघर, घंटाघर, पांडेयहाता, बक्शीपुर, रेती चौक, अलीनगर, विजय सिनेमा रोड, जुबिली रोड, घोष कंपनी, असुरन, मोहद्दीपुर सहित अन्य जगह
शनिवार और रविवार की बंदी रहेगी जारी
जिला प्रशासन के लोगों का कहना है कि एक्टिव केस कम होने पर सोमवार को अनलॉक किया जा सकता है। लेकिन इस दौरान साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन बरकरार रहेगा।
नियमों करना होगा पालन
— सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुलने का आदेश होगा।
— लोगों की भीड़ नहीं होगी। सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाएगा।
— दुकानों पर उन्हीं लोगों को सामान देंगे जो ग्राहक मास्क लगाए होंगे।
— माल, शापिंग कांपलेक्स, सिनेमाहाल पहले की तरह बंद रहेंगे।
— रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर रोक रहेगी। पैक कराने की सुविधा मिलेगी।
— शादी समारोहों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।
एक्टिव केस कम होने पर अनलॉक का फैसला लिया जा सकता है। इस स्थिति में नियमानुसार ही छूट जाएगी।
के. विज्येंद्र पांडियन, डीएम, गोरखपुर
