लॉक डाउन: घर बैठे लीजिए एम्स गोरखपुर के डॉक्टर की सलाह

0
4194

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। लॉक् डाउन में मरीजों की समस्या दूर करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में टेलीमेडिसीन सुविधा देने की शुरूआत की गई है। एम्स की तरफ से नंबर भी जारी किए गए हैं। लेकिन नंबरों पर उन मरीजों को ही सुविधा मिलेगी जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से हैं। नए मरीजों के लिए यह सुविधा नहीं होगी। इमरजेंसी में भी इन नंबरों से कोई मदद नहीं मिल सकेगी।

आनलाइन ओपीडी का समय निर्धारित
ऐसा नहीं है कि मोबाइल नंबर के जरिए कभी भी सुविधा मिल सकेगी। बल्कि टेलीमेडिसीन के जरिए सोमवार से लेकर शुक्रवार के बीच सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे तक ही डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे। उसी समय पर आने वाली काल पर जानकारी दी जाएगी।

इन नंबर्स पर करें संपर्क
0551-2205501, 0551-2205585

इन विभागों में शुरू की है सुविधा
मनोरोग चिकित्सा विभाग
सामान्य चिकित्सा विभाग
हड्डी रोग विभाग
श्वसन रोग विभाग
नाक, कान, गला रोग विभाग
शिशु रोग विभाग
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग
नेत्र एवं चिकित्सा विभाग
त्वचा रोग विभाग
दंत चिकित्सा विभाग
शारीरिक चिकित्सा एंव पुर्नवास विभाग
विकिरण चिकित्सा विभाग
सामुदायिक मेडिसीन एवं फैमिली मेडिसीन विभाग

कैंसर रोगियों के लिए भी हुई व्यवस्था  
गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान में भी लॉकडाउन की वजह से ओपीडी बंद है। इसलिए मरीजों की सुविधा के लिए टेलीमेडिसीन की सुविधा दी जा रही है। संस्थान के सचिव उमेश कुमार सिंहानियां की तरफ से बताया गया है कि सिर्फ गंभीर मरीजों का इमरजेंसी में उपचार किया जाएगा। इसके लिए सुबह 10 बजे तक पंजीकरण होगा। अन्य कैंसर रोगी सुबह 10 बजे से लेकर दो बजे तक 9369106142 और 9721526805 नंबर पर संपर्क कर सलाह ले सकते हैं। 

Leave a Reply