गोरखपुर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बार फिर से लॉक डाउन की घोषणा हुई है। प्रदेश सरकार की तरफ से शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक 55 घंटे लॉक डाउन की घोषणा की गई है। लेकिन शहर के कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर इलाको में 17 जुलाई तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। यह निर्णय डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने लिया है। उन्होंने कहा कि इन थाना क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं। हाल के दिनों में 40 से अधिक हॉट स्पॉट हो गए हैं। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन क्षेत्रों में सात दिन तक के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। डीएम ने बताया कि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। सब्जी के ठेले सहित अन्य आवश्यक सामान इन थाना क्षेत्रों के मोहल्लों में जाएंगे। दूध की भी आपूर्ति होगी। दवा की दुकानें खुली रहेंगी। जरूरी सामान होम डिलीवरी पोर्टल के जरिए मंगाए जा सकेंगे। डीएम ने बताया कि जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी हो रही थी। गुरुवार की शाम एसडीएम सदर ने भी इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की थी। तब सिर्फ इस बात के कयास लग रहे थे। हालांकि इस संबंध में देर रात तक लिखित आदेश जारी नहीं हुए थे।
