कैंपियरगंज में निकला विजय जुलूस, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0
1024

गोरखपुर। पंचायत चुनाव में निर्वाचन की घोषणा के बाद प्रधान पति ने विजय जुलूस निकाल दिया। डीजे बजाकर समर्थक पूरे गांव भर नाचते—गाते घूमते रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने प्रधान पति सहित अन्य के​ खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कैंपियरगंज के थाना प्रभारी ने बताया कि विजय जुलूस निकालने पर पहले से रोक लगी है। लॉकडाउन भी चल रहा है। इसलिए कार्रवाई की गई है।

वीडियो वायरल होने पर दर्ज ​हुआ केस

कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रामचौरा निवासी बिंदु देवी प्रधान पद पर प्रत्याशी थीं। रविवार को जब मतगणना हुई तो उनको विजयी घोषित किया गया। चुनाव जीतने की जानकारी मिलते ही उनके पति दिलीप यादव ने जुलूस निकाल दिया। पूरे इलाके में डीजे बजाते हुए समर्थक घूमने लगे। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। दरोगा अतुल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। मुकदमा लिखे जाने के बाद से प्रधान और उनके समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply