Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि, वह अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं। यहां पर अपार संभावनाएं हैं।





यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है। यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने गोविंद को कुंभ मेले की पूरी जानकारी दी। बताया कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। उन्होंने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की। सीएम से मुलाकात के बाद गोविंदा गदगद नजर आए।
गोरखपुर: आशुतोष मिश्रा











