सीएम के सामने बेटियों ने खोली पिता की पोल, झूठे फरियादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
2752

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जनता दर्शन में एक झूठे फरियादी की पोल खुल गई। फरियादी की बेटियों ने सीएम को सच से अवगत करा दिया। वह सीएम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। सीएम के आदेश पर पुलिस ने झूठे पिता को अरेस्ट कर लिया। उससे गोरखनाथ थाने पर पूछताछ की जा रही है। बुधवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सीएम एक-एक के पास जाकर उनकी समस्‍याएं सुन रहे थे। तभी गुलरिहा क्षेत्र के एक व्‍यक्ति ने उनसे अपनी जमीन पर कब्‍जे की शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। मामले में सीएम ने गुलरिहा पुलिस से जांच-पड़ताल करके कार्रवाई करने को कहा। 

सीएम अगले फरियादियों की ओर बढ़े तो वहां दो बच्चियों ने एक व्‍यक्ति पर उनकी भूमि गलत ढंग से लिखवा लेने की शिकायत की। सीएम ने उसके बारे में पूछा तो बच्चियों ने उसी की तरफ इशारा किया जिसने थोड़ी देर पहले सीएम से अपनी शिकायत की थी। फिर सीएम ने बच्चियों की पूरी बात सुनी। इसके बाद उन्‍होंने उस व्‍यक्ति को जमकर डांटा। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने को कहा। झूठी शिकायत करने वाले व्‍यक्ति को पुलिस गोरखनाथ थाने लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है वह व्यक्ति उन बच्चियों का पिता है। वह जमीन बेचने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply