गोरखपुर के होटल से लापता हुआ कनाडा जा रहा नेपाली नागरिक, पत्नी और बच्चे परेशान

0
258

गोरखपुर। कनाडा जाने के लिए पत्नी और बेटे के साथ गोरखपुर आए नेपाली नागरिक अचानक लापता हो गए। काफी देर तक उसके वापस न आने पर होटल संचालक की मदद से उनकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। कैंट पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके युवक की तलाश में लगी है। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि सीसीटीवी कैमेरों की मदद ली जा रही है।

कनाडा की कंपनी में काम करते देशराज
नेपाल के पोखरा निवासी देशराज क्षेत्री कनाडा की एक कंपनी में पिछले छह साल से नौकरी करते हैं। 28 फरवरी को पत्नी संध्या और छह साल के बेटे को साथ लेकर घर से कनाडा जाने के लिए निकले। गोरखपुर पहुंचने पर मोहद्दीपुर स्थित होटल में रुक गए। संध्या ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से कनाडा जाने का टिकट बुक न होने की जानकारी देते हुए होटल में ही देशराज रुका था।

देर रात तक न लौटने पर पुलिस को दी सूचना
रविवार की शाम को सात बजे वह होटल के कमरे से बाहर निकले। देर रात तक न लौटने पर फोन किया तो उनका मोबाइल फोन बंद था। होटल वाले भी कोई जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद संध्या ने पुलिस को सूचना दी। देशराज के पास ही पत्नी और बच्चों का पासपोर्ट है। देशराज कहां गए हैं? किन परिस्थितयों में वह लापता हुए हैं? इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।

Leave a Reply