पूरे देश में नायाब होगा सीएम सिटी का चिड़ियाघर : वन मंत्री

0
720

Estimated reading time: 1 minute

www.chaipanchayat.com
गोरखपुर। प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सीएम सिटी गोरखपुर का चिड़ियाघर पूरे देश में नायाब दिखे, इसके लिए तैयारियों में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सारी व्यवस्थाओं को मुक्कमल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका उद्घाटन कराया जाएगा। उद्घाटन की तिथि मुख्यमंत्री से बात कर तय कर ली जाएगी।
रविवार को वन मंत्री ने गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण किया। चिड़ियाघर के निर्माण का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां जानवरों को लाने और उद्घाटन के पहले एक भी कार्य बाकी नहीं रहना चाहिए। जानवरों के खाने— पीने और उनकी सुरक्षा के साथ ही यहां आने वाले दर्शकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के इंतजाम अभी से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप इस चिड़ियाघर को देश और दुनिया का सबसे खूबसूरत चिड़ियाघर बनाना है।

इको टूरिज़्म का हब बनेगा गोरखपुर
वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया कि गोरखपुर इको टूरिज़्म का हब बनेगा। रामगढ़ताल और इस नैसर्गिक ताल से सटे यह चिड़ियाघर इसके केंद्र बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इको टूरिज़्म को बढ़ावा देने की दिशा में हम तेजी से बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय प्राधिकरण ने 6 दिसंबर को ही दे दी मान्यता
केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण ने गोरखपुर चिड़ियाघर को 6 दिसंबर को ही मान्यता प्रदान कर दी है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी। लखनऊ, कानपुर प्राणि उद्यान एवं इटावा लायन सफारी से यहां वन्यजीव लाए जाने हैं जिसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। चिड़ियाघर के निदेशक डॉ एच राजा मोहन कहते हैं कि सांपघर और मछलीघर क्रमश: विविध प्रजातियों के सर्प और मछलियों के साथ शुरू हो जाएगा। कोशिश इंडोर तितलीघर को भी शुरू करने की है। इसके अलावा ‘वॉक थ्रू एवियरी भी शुरू हो जाएगी जिसमें विभिन्न जलीयपक्षी उड़ान भरते कृत्रिम झील में अठखेलियां करते नजर आएंगे। इसके अलावा 48 व्यक्तियों की क्षमता वाला फोरडी थियेटर, इंटरप्रेटेशन सेंटर, सोवेनियर एरिया, पक्षी अवलोकन मार्ग भी शुरू हो जाएगा। यहां ओडीओपी का एक शो केस भी होगा।

Leave a Reply