गोरखपुर । जिले बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की तरफ से रविवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। इस दौरान परीक्षार्थी तो मास्क में दिखे। लेकिन उनके साथ आए अधिकांश लोग दो गज दूरी मास्क जरूरी का स्लोगन भूल ही गए। सड़क से लेकर परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों और अभिभावकों का रेला लगा रहा। सीटिंग प्लान देखने के लिए परीक्षार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दिया। तमाम प्रयासों और रूट डायवर्जन लागू होने के बाद शहर में कई जगह जाम लगा रहा। एग्जाम के बाद लोग निकले तो हर तरफ सड़क पर रेला ही नजर आया।
जितने अभ्यर्थी उनसे कहीं ज्यादा अभिभावक
बीएड प्रवेश परीक्षा गोरखपुर मंडल के तीन जिलों में आयोजित की गई। सबसे अधिक 52 परीक्षा केंद्र और 25,799 अभ्यर्थी गोरखपुर में थे। जितने अभ्यर्थी थे। लगभग उतने ही अभिभावक भी सेंटर पर आए। इसका नतीजा यह रहा कि सुबह, दोपहर और शाम को सड़कों पर गाड़ियों का रेला लग गया। गोलघर, मोहद्दीपुर, खजांची चौराहा, पैडलेगंज, बख्शीपुर, बैंकरोड सहित कई जगहों पर जाम लगा रहा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने मजाक बना दिया। इसके अलावा तमाम परीक्षार्थी और उनके अभिभावक बिना मास्क के सड़कों पर नजर आए। परीक्षार्थियों के लिए मास्क जरूरी था। इसलिए सेंटर पर जाते समय कई लोगों ने मास्क पहन लिया। जाम से निपटने के लिए रूट बदला गया था। लेकिन परीक्षा छूटने के बाद अचानक काफी भीड़ हो गई। इसलिए जगह- जगह जाम भी लगा। देर शाम तक अभ्यर्थी और उनके परिजन भी काफी हलकान हुए।
