Gorakhpur: डबल मर्डर से दहला गगहा, आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम, तोड़फोड़

0
2208

गोरखपुर। गगहा इलाके में बुधवार की रात 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार शम्भू मौर्य और उनके एक कर्मचारी संजय पांडेय को गोलियों से भून दिया। घटना उस वक्त हुई जब वह दुकान बढ़ाने के लिए बाहर का सामान उठा रहे थे। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। गुस्साए लोगों ने गगहा में गोरखपुर- वाराणसी रोड जाम करके प्रदर्शन किया। सरकारी बसों में तोड़फोड़ की। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया। एसएसपी के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर एसएसपी ने हमलावरों की तलाश का निर्देश दिया है। गगहा इलाके में लगातार हो रही हत्या से दहशत का माहौल है।

गगहा थाना क्षेत्र के कोठा निवासी शम्भू मौर्य की गगहा चौराहे के गगहा – जानीपुर रोड पर गीतांजलि इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। रात में आठ बजे दुकान बंद करने के लिए वह बाहर का सामान उठा रहे थे। तभी एक बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। दोनों मुंह बांधे हुए थे। शम्भू को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोली मार दी। उनके पास मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी। 5 राउंड गोली चलने से हड़कंप मच गया। खून से सने दुकानदार को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की भी मौत हो गई। उनकी पहचान गोला के लाही दाड़ी निवासी संजय के रूप में हुई। एक माह से दुकान पर काम करते थे।


घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों सड़क जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने लगातार हो रही हत्याओं पर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। रोड जाम होने की वजह से अधिकारियों को खेत के रास्ते जाना पड़ा। काफी प्रयास के बाद लोगों को समझा- बुझाकर पुलिस अधिकारी रोड खाली करा सके। लोगों का कहना है कि इसके पूर्व भाजपा नेता रितेश मौर्य की हत्या में पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। शम्भू मौर्य को भी कुछ दिन पहले किसी ने धमकी दी थी। लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की थी। इस मामले सहित कई अन्य बातों को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है। देर रात एडीजी जोन अखिल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पूरा इलाका पुलिस छावनी बन गया।

Leave a Reply