अमेरिका में जज बनकर गोरखपुर की बेटी ने बिखेरी अपनी चमक

1
11870

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। यूपी ईस्ट की बेटियां अपने क़ाब्लियत के दम पर समाज के मुख्तलिफ हलकों में अपना नाम रौशन कर रही हैं, बात अगर तालीम की हो, या फिर सेहत और हिफाज़त की, या फिर इंसाफ दिलाने की, इन बेटियों ने हर शोबे में कामयाबी की नई – नई इबारत लिखी है, कामयाबी की इस रवायत को आगे बढ़ाते हुए सामिया नसीम ने अमेरिका में जज बनकर यूपी ही नहीं। बल्कि हिंदुस्तान का सरबुलंद किया है, सामिया नसीम के कुनबे का ताल्लुक यूपी के ज़िला गोरखपुर से है।

बता दें कि गोरखपुर की बेटी सामिया नसीम को अमेरिका के शिकागो में बतौर जज मुन्तखिब किया गया है, अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए सामिया नसीम को जज के ओहदे पर तैनात किया है, सामिया ने इमीग्रेेेेशन जज केे ओहदे पर गुजिशता दिनों शिकागो में लॉ डिपार्टमेंट के मेन बिल्डिंग में हलफ ली है, सामिया नसीम की इस काम्याबी से गोरखपुर ज़िले में ज़बरदस्त खुशी का माहौल है।

सामिया नसीम तालीम के शोबे में शुरू से ही होनहार थीं, जज बनने से क़ब्ल वो अमेरिका में कई अहम ओहदों पर अपनी ख़िदमात दे चुकी हैं, सामिया साल 2001 में वाशिंगटन के सिमंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की तालीम ली, साल 2004 में सामिया जुरिस डॉक्टर की तालीम वाशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से मुकम्मल की, सामिया नसीम का ऐकडेमिक कॅरियर बहुत ही शानदार रहा है, अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने सामिया नसीम को शिकागो इमीग्रेशन कोर्ट के लिए इमीग्रेशन जज के तौर तैनात किया।

जज सामिया नसीम खालिद और होमैरा नसीम की बेटी हैं, जो उत्तर प्रदेश के ज़िला गोरखपुर के गीताप्रेस के मुकामी बाशिंदे हैं, खालिद नसीम 1978 में युनाईटेड स्टेट अमेरिका में ग्रेजुएशन की तालीम लेने गए और वहीं पर बस गए, खालिद पेशे से वकील हैं, और सामिया की मां होमायरा प्लास्टिक इंजीनियर हैं।


राइटर और समाजिक कारकुन मोहम्मद सैय्यद आसिम रउफ ने सामिया नसीम के जज बनने पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि ये एक फख़्र की बात है, अमेरिका में हर किसी को आगे बढ़ने के लिए बराबर का मौका मिलता है, और उसकी क़ाब्लियत उसका मुस्तक्बिल मुकर्रर करती है। ऐसी बेटियों पर फख़्र है। गोरखपुर की बेटियां एक से बढकर एक नई तारीख़ रक़म कर रही हैं। यहां की बेटियों ने काम्याबी की नई नई इबारत लिखी है, कामयाबी के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गोरखपुर की बेटी सामिया.नसीम ने अमेरिका में जज बनकर गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का नाम रौशन किया है।
जज सामिया नसीम के चचा तारिक नसीम ने सामिया के जज बनने की काम्याबी पर खुशी का इज़हार किया, माइनॉरिटी की बेटियों को उन्होने सामिया की मिसाल देते हुए आगे आने को कहा, ताकि बेटियां अपने मुल्क का नाम रौशन कर सकें।

पोस्ट- इरफान सिद्दीकी

1 COMMENT

Leave a Reply to Vyash KumarCancel reply