गोरखपुर। जिले में थानों पर पुलिस की चौपाल लगेगी। पुलिस कप्तान सहित हर अधिकारी पूरी रात थाने पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह तक थाने पर मौजूद रहकर पुलिस अधिकारी वहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद करेंगे।
इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान खुद भी पूरी रात थाने पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह तक थाने पर मौजूद रहकर पुलिस अधिकारी वहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, चौकीदारो और पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद करेंगे। गोरखपुर जिले के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस व पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियों को मिटाने की एक अनोखी पहल की है। इससे न सिर्फ आम पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि थानों की बदतर कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार की भी उम्मीद है। कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए अब जिले के सभी पुलिस अधिकारी प्रत्येक बुधवार को जिले के किसी एक थाने पर रात गुजारेंगे। इस पहल को “पुलिस चौपाल” का नाम दिया गया है। खास बात यह होगी कि इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान खुद भी पूरी रात पूर्व निर्धारित रोस्टर के मुताबिक थाने पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह तक थाने पर मौजूद रहकर पुलिस अधिकारी वहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद करेंगे।
थाने का करेंगे निरीक्षण, इलाके में करेंगे गश्त
इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस अधिकारी संबंधित थाने का निरीक्षण और इलाके का भ्रमण करने के साथ ही थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएंगे। इस दौरान पूरी रात अधिकारी क्षेत्रवासियों को मिलने के लिये उपलब्ध रहेंगे और कोई भी किसी भी समय पुलिस अधिकारियों से अब सीधे मिलकर अपनी समस्या बता सकेगा। इस पहल के तहत इलाके की महिलाओं व थाने की महिला पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष जोर दिया जायेगा।
18 अगस्त को लगेगी पुलिस की पहली चौपाल
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि “ पुलिस चौपाल” के तहत पुलिस के राजपत्रित अधिकारी सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को रोस्टर के अनुसार निर्धारित थाने पर रात्रि प्रवास करेंगे। अगले बुधवार यानी कि 18 अगस्त को अधिकारियों का रोस्टर निर्धारित किया जा चुका है। सभी अधिकारी रोस्टर के मुताबिक अपने-अपने निर्धारित थानों पर रात्रि विश्राम कर इस पहल को साकार करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इनमें एसएसपी के अलावा सभी एडिशनल एसपी, सीओ शामिल हैं। अधिकारी इस दौरान रात से लेकर अगले दिन सुबह तक थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
इन थानों पर यह अधिकारी करेंगे रात्रि प्रवास
थाना गगहा- एसएसपी रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना कैंट- एसपी सिटी रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना बांसगांव- एसपी साउथ रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना पीपीगंज- एसपी नार्थ रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना चौरी चौरा- एसपी क्राइम रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना गोला- एसपी ट्रैफिक रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना बड़हलगंज- एएपी प्रज्ञान रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना तिवारीपुर- एएसपी कार्यालय रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना हरपुर बुदहट- सीओ खजनी रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना बेलघाट- सीओ गोला रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना झंगहा- सीओ चौरी चौरा रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना सहजनवा- सीओ कैंपियरगंज रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना शाहपुर- सीओ गोरखनाथ रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना रामगढ़ताल- सीओ कैंट रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना कोतवाली- सीओ कोतवाली रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना खोराबार- एएसपी प्रोटोकॉल रात्रि प्रवास करेंगे।
थाना बेलीपार- सीओ बासगांव रात्रि प्रवास करेंगे।
