लेडी सिंघम में रानी का नया अवतार, शक्ति कपूर संग भोजपुरी क्वीन

0
821

लखनऊ(पवन दुबे)। भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म “ससुरा बड़ा पईसा वाला” से सुर्खियों में आई भोजपुरी हीरोइन रानी चटर्जी एक नए अवतार में नजर आएंगी। हिंदी फिल्मों के फेमस आर्टिस्ट शक्ति कपूर के साथ वह फिल्म “लेडी सिंघम” कर रही हैं। विकास प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म की मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी और शक्ति कपूर हैं। एक्टर गौरव झा भी इस फिल्म में एक सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म की शूटिंग को लेकर कलाकारों में खासा उत्साह है। कैमरामैन हेमंत महेश्वरी ने कई फिल्मों में बेहतरीन कैमरा पर्सन का रोल अदा किया है।

इस फिल्म के एक्शन मास्टर हीरालाल यादव और डांस डायरेक्टर पप्पू खन्ना हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में की जा रही है। लखनऊ के कलाकारों को भी इसमें अभिनय का पूरा मौका दिया गया है। लखनऊ के थिएटर आर्टिस्टों की फिल्म जगत में बहुत मांग है। इसलिए फिल्म में लखनऊ के कलाकारों को मौक़ा दिया गया।

निर्माता सरला ए सरगोई और राहुल शर्मा हैं। निर्देशन की कमान दिलीप गुलाटी के हाथ में है। डायरेक्टर दिलीप गुलाटी यूपी में सैकड़ों फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से ग्रांट राशि भी दिलवाई है। उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में “सांवरिया मोहे रंग दे” और “भाग्य ना जाने कोई”, “हम है जोड़ी नंबर वन” जैसी फिल्में शामिल हैं। समाज को एक संदेश देकर जाने वाली फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म में म्यूजिक यश कुमार का है।

Leave a Reply