शहर में मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, पुलिस का बढ़ा हौसला

0
846

गोरखपुर। कैंट इलाके के कार्मल रोड पर सोमवार की रात 10.30 बजे के करीब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। लंबे समय के बाद ऐसा पहला मौका था जब शहर के बीचोंबीच पुलिस की बंदूकें गरजीं। कोतवाली इलाके से भाग रहे हिस्ट्रीशीटर चंदन चौहान (30) को पुलिस ने घेरा तो उसने भी गोली चला दी। मौका सामने देखकर पुलिस ने भी सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की। इस दौरान चंदन के दो साथी चंदन चौहान और अंकुश चौहान फरार हो गए। उन दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु, एसपी नगर सोनम कुमार, सीओ कैंट राहुल भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चौतरफा घिरने पर चलाने लगा गोली
कोतवाली इलाके जगरनाथपुर निवासी चंदन चौहान पर लूट, नकबजनी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार की रात करीब सवा 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश कोतवाली की तरफ से रेलवे बस स्टेशन की ओर जा रहे हैं। वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस सड़क पर आ गई। कैंट इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, जटेपुर चौकी इंचार्ज इत्यानंद फोर्स के साथ घेराबंदी करने लगे। उधर कोतवाल कल्याण सिंह सागर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी आ गए। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। उनका जवाब देते हुए पुलिस ने भी गोली दागी। इस दौरान चंदन के पैर में गोली लगी। उसके दोनों साथ अंधेरे में भाग गए। मौके से पुलिस ने चमचमाता हुआ तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया।

बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना पर घेराबंदी की गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर चंदन चौहान ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगी है।
सोनम कुमार, एसपी सिटी, गोरखपुर

Leave a Reply