तीन दिन लगेगी पटाखों की दुकान, जिला प्रशासन ने निकाली लाटरी

0
554

गोरखपुर । दीपावली पर शहर में 11 स्थानों पर तीन दिनों के लिए पटाखे की दुकान लगेगी। कचहरी टाउनहाल मैदान में दुकान लगाने के लिए जिला प्रशासन ने लाटरी का सहारा लिया है। टाउन हॉल परिसर में आवेदकों की भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने 64 दुकानों की जगह 32 दुकानों को ही लगाने का निर्णय लिया था। इसलिए यह नया प्रयोग किया गया। शनिवार को कलेक्ट्रेट में एक बॉक्स रखा गया जिसमें दुकानदारों ने अपनी पर्ची डाली। एक-एक करके पर्ची निकालकर दुकानदारों को दिखाई गई। इस दौरान पारदर्शिता के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। नई व्यवस्था से दुकानदार भी संतुष्ट नजर आए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कुल 11 जगहों पर दुकान लगने की व्यवस्था की गई है। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दुकानें लगेंगीं।

Leave a Reply