Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के रघुनाथपुर मिरचाईन टोला के पास हुई युवती की हत्या में शामिल युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने पुलिस को बताया कि शादीशुदा युवती उसके साथ घर पर रहने की जिद कर रही थी। दो बच्चों की मां ने जब प्रेमी पर उसके साथ ही रहने का दबाव बनाया तो उसने हत्या करना ही मुनासिब समझा। मुलाकात के लिए मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंची युवती को साथ ले जाकर युवक ने अपने घर के पास रखा। रात में युवती ने साथ जहर पीकर जान देने की जिद की। तब युवक ने उसका गला दबाकर जान लेनी चाही। भागने में युवती गिर पड़ी। युवक ने पत्थर से उसके सिर पर मारकर हत्या कर दी।
![]()
मिस्ड कॉल से हुआ प्रेम संबंध, ईंट से कूंचकर ली जान
बुधवार की सुबह गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, मिरचाईन टोला के पास ईंट भट्ठे किनारे युवती की लाश मिली। युवती के सिर में पीछे से ईंट—पत्थर से कूंचा गया था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची। वहां युवती के हैंड बैग में मिले पर्चे सहित अन्य सामानों को चेक किया। तब पता लगा कि युवती देवरिया जिले के बहरज इलाके की रहने वाली है। 17 साल पहले उसकी शादी हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। पति कतर में रहकर कमाते हैं। करीब तीन साल पूर्व युवती का प्रेम संबंध गुलरिहा एरिया के मिरचाईन टोला में रहने वाले प्रद्युम्न से हो गया था। एक बार मिस्ड कॉल से उनके बीच बातचीत हुई। धीरे—धीरे उनका प्रेम परवान चढ़ गया। दोनों कई बार एक दूसरे से मिल चुके थे। युवती का मन पति के घर नहीं लग रहा था। वह अपने प्रेमी के घर पर जाकर रहना चाहती थी। इसलिए वह प्रेमी संग उसके मिरचाईन के घर पर रहने की जिद कर रही थी। मंगलवार की रात भी युवती ने अपने प्रेमी के घर जाने की जिद की। उसने यह भी कहा दिया कि यदि साथ नहीं ले जा सकते हो तो जहर खाकर मेरे साथ ही जान दे दो। युवती के फैसले से डरे युवक ने उसकी हत्या करने का निर्णय लिया। ईंट से सिर कूंचकर फरार हो गया। घटनास्थल पर मिले सबूतों ने पुलिस को उस तक पहुंचा दिया। आरोपित अपने मां—बाप की इकलौती संतान है।
“युवती की पहचान हो गई। उसकी हत्या में शामिल युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों के बीच प्रेम संंबंध था।
•रवि कुमार राय, थाना प्रभारी, गुलरिहा







