Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। सीएम योगी के शहर में पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है। दो सगे भाइयों की मेहनत और लगन से ठेले-रेहड़ी वालों की जिंदगी भी बदलने लगी है। पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को गोरखपुर के दो भाइयों ने अपनी रगों में बसा लिया है। दोनों पीएम के सपने को अपना बनाकर लोगों की जिंदगी को डिजिटली बदलने में जुटे हैं। ‘डिजिटल उड़ान’ अभियान के जरिए दोनों शहर के छोटे व्यापारियों को कामयाबी का हुनर सिखा रहे हैं। बात हो रही है 27 वर्षीय राहुल मिश्र और उनके भाई 23 साल के विशाल मिश्र की, जिनकी जिंदगी को एक नया मकसद मिल गया है। वेबसाइट और सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग कंपनी बनाकर स्टार्टअप शुरू करने वाले सगे भाइयों पर पीएम के नारे का ऐसा असर हुआ कि दोनों ने शहर के छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने की मुहिम छेड़ दी।
बाबू बनारसी दास कॉलेज, लखनऊ से 2013 में बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) और फिर सीडैक नोएडा से 2015 में एमटेक (मोबाइल एप्लीकेशन) करने वाले राहुल मिश्र ने नौकरी की जगह स्टार्टअप को तरजीह दी। एनीमेशन में डिप्लोमा किए अपने छोटे भाई को साथ लिया। पांच साल पहले कोड्स जेस्चर कंपनी की नींव रखी। शुरुआती दिनों में नोएडा में काम किया। फिर अपने शहर को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का अरमान लेकर गोरखपुर आ गए।
पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं पिता, बेटों को किया प्रोत्साहित
राहुल और विशाल के पिता राजेंद्र मिश्र, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती गोरखपुर एसएसपी के पीआरओ के रूप में है। माता आरती मिश्रा गृहणी हैं। राहुल और विशाल का कहना है पिता ने समाज में कुछ नया करने की प्रेरणा दी। छोटे कारोबारियों के डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के प्रयास को खूब सराहा
अब तक का सफर
– चाय पंचायत टीम
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…