गोरखपुर से देवरिया भेजा गया माफिया राकेश

0
1916

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। मुठभेड़ में मारे गए विपिन सिंह को सरंक्षण देने, वारदात की साजिश रचने का आरोपित माफिया राकेश यादव को देवरिया जेल भेज दिया गया है। राकेश की पत्नी ने मुख्यमंत्री, डीएम, एसएसपी और जेल प्रशासन को पत्र भेजकर इस पर आपत्ति जताई है।

गुलरिहा, झुंगिया निवासी राकेश यादव पर आपराधि साजिश का मामला दर्ज है। बदमाश विपिन सिंह ने प्रॉपर्टी डीलर छोटू के घर पर चढ़कर गोली चलाई थी जिसमें उसके दोस्त का भाई घायल हो गया था। इसके अलावा एक बच्चा भी घायल हुआ। उसी दिन मुठभेड़ में विपिन सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गया था और लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में आपराधिक साजिश का आरोपित राकेश यादव को बनाई है। तभी से वह फरार था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच पिपराइच के एक मामले में उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। अब उसे देवरिया जेल भेजा गया है। पत्नी अनीता का कहना है साजिश के तहत जेल बदला गया है, उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।

Leave a Reply