मौसम ने बरपा कहर, बरबाद हो गए किसान, तीन की गई जान

0
3284

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। मौसम का कहर किसानों पर बरपा। तूफान और बारिश से गेहूं की फसल चौपट हो गई। टीन शेड के मकान, पेड़ ढहने और गिरे पोल की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। जंगल कौड़िया- कालेसर फोरलेन पर पोल में टकराए युवक की जान चली गई। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगाया। चौरीचौरा में बिजली गिरने से महिला की जान चली गई। लकड़डीहा निवासी रामकरन की पत्नी आशा देवी शनिवार की सुबह नित्यकर्म के लिए घर से निकली थी। तिवारीपुर के इलाहीबाग में दीवार गिरने से अनवर के बेटे आरिफ की मौत हो गई। एक अन्य अब्दुल का बेटा अशफाक घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को बताया कि सभी सोते हुए घटना के शिकार हो गए। तिवारीपुर पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया।

फसलों को पहुँचा भारी नुकसान, तबाह हो गए किसान
जिले में आंधी-तूफान से फसलों को भारी नुकसान पहुँचा। गेंहू की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। बरबादी से किसानों की हालत खराब हो गई है। जिले के रामपुर गोपालपुर, सियारामपुर, महराजगंज, परमेश्वरपुर, ठाकुरपुर नंबर एक और दो, बालापार, बैजनाथपुर, टिकरिया, बढ़नी, देवीपुर सहित अन्य गावों में काफी खराब स्थिति है। रामरूप, सुभाष, कृपाल, अनिरुद्ध, लक्ष्मण, संग्राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं है।

Leave a Reply