Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। कोरोना वायरस को लेकर सावधानी और बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। विभिन्न चौराहों पर पब्लिक को जनता कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी जा रही है। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को अभियान का शुभारंभ किया। मोहद्दीपुर चौराहे पर जनता को जानकारी दी गई। कोरोना से बचाव को लेकर पंपलेट भी बांटा गया।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से अपील किया है कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात 09 बजे तक लोग घरों में ही रहें। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा को यह जिम्मेदारी सौपीं। बस, टेंपो और अन्य वाहनों में जाकर पुलिस ने यात्रियों के बीच पंपलेट दिया। एसपी के साथ टीएसआई रुद्र प्रताप सिंह, टीएसआई अजय कुमार, टीएसआई दयाशंकर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
इस तरह से किया जा रहा है जागरूक
- क्या आप को पता है कि ये जनता कर्फ्यू क्या है?
- कोरोना से बचाव के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं?
- जनता कर्फ्यू से लोगों को क्या फायदा होगा?
- वायरस का प्रभाव रोकने को हाथों को धोते रहें।
- सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। मास्क लगाकर भीड़ वाली जगहों पर जाएं।
- बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर जाने से पर परहेज करें।
“यह एक अभियान शुरू किया गया है। चौराहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान हर चौराहे पर चलाया जा रहा है।
आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी यातायात






