पुणे से लौट रहा था बिहार के सीवान का युवक, गोरखपुर आकर किया फोन तो हुआ विवाद
गोरखपुर। पुणे से पैदल लौट कर सीवान जा रहे कामगार बीवी से मोबाइल पर हॉट टॉक होने पर सुसाइड की नीयत से नौसढ़ चौराहे पर दो मंजिला मकान की रेलिंग पर लटक गया। उसने गले में गमछे का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
पुणे से बिहार लौट रहा था युवक
बिहार, सीवान जिले के चैनपुर छितौनी का दीपक पटेल उर्फ दीपू, पुणे में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में काम करता है। लॉक डाउन में काम बंद हो गया। करीब 1974 किमी दूर से वह पैदल चल पड़ा। रास्ते मे कभी उसे ट्रक मिला तो कभी कोई और वाहन। मंगलवार की रात वह नौसढ़ आया। उसके कुछ साथी भी थे। सभी रोडवेज बस स्टेशन के पास सो गए। रात में ही उसने पत्नी से बात की। उसके घर जाने की बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी से बात करते हुए हुए उसके मोबाइल का पैसा ख़त्म होने से काल ड्राप हो गई। बुधवार की सुबह 5.30 बजे अचानक ही वह बस स्टेशन के सामने किसी तरह से रामचंद्र गुप्ता के मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। उसके गमछे से फांसी का फंदा बनाकर रेलिंग से लटकने पर लोग सकते में आ गए।
पुलिस से समझा बुझाकर कर उतारा नीचे
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर गई।
लटक रहे युवक को समझाने की कोशिश की। पत्नी से बात करने के लिए वह बार-बार मोबाइल फोन की मांग करता रहा। चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र तिवारी, सिपाही वीरेन्द्र कुमार और रामजीत चौधरी ने बगल के मकान की छत से लटक रहे युवक को बचाया। सिपाहियों को सम्मानित करने की मांग लोगों ने की है।
