बहनोई ने साले को चाकू घोंपकर मार डाला, कोतवाली इलाके के गंगेज की घटना

0
509

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के गंगेश चौराहे के पास शुक्रवार को बहनोई ने अपने साले की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। बीच-बचाव कर रहे उसके दोस्त पर भी चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। झगड़ा छुड़ाने गई उसकी उसकी पत्नी और मां भी घायल हुईं। घटना में शामिल आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है।

विवाद सुलझाने गया अविनाश
राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर स्थित रानी का सराय निवासी अविनाश जयसवाल की पांडेयहाता में रोल्ड गोल्ड ज्वेलरी (आर्टीफिशियल) की दुकान है। अविनाश की बहन नेहा की शादी कोतवाली इलाके के गंगेश चौराहे के पास रहने वाले अजय जायसवाल से हुई है। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा मामला कोर्ट में पहुंच गया। कोर्ट के आदेश पर पति के मकान में एक कमरे में नेहा रहती है। आरोप है कि शुक्रवार को अजय ने किसी बात पर नेहा की पिटाई कर दी। नेहा ने अपने भाई को इसकी सूचना दी जिसके बाद अविनाश जयसवाल अपने साथी राजघाट क्षेत्र के रहने वाले व लकड़ी कारोबारी परमात्मा मद्धेशिया के साथ मौके पर पहुंचा।

बहनोई ने अचानक साले पर चला दिया चाकू

आरोप है कि बाद-विवाद में अजय ने अविनाश के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उसने ताबड़तोड़ कई बार उसके पेट में चाकू घोंप दिया। वहीं बीच बचाव में गए परमात्मा को भी घायल कर दिया। परमात्मा के पीठ और हाथ चाकू लगा। घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां अविनाश की मौत हो गई जबकि परमात्मा मद्धेशिया इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान की जा रही है।

Leave a Reply