गोरखपुर। चिलुआताल इलाके के नुरुद्दीन चक— संझाई निवासी प्रापर्टी डीलर इंद्रासन की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार की दोपहर तीन बजे चौरीचौरा के बेलवाबाबू में धान के खेत में उनकी लाश मिलने से घर में कोहरामच मच गया। रविवार को वह अपने चचेरे भाई कमलेश से नौतनवां जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उनकी कार लावारिस हालत में गुलरिहा थाना क्षेत्र में पाई गई। व्यवहार कुशल प्रापर्टी डीलर की हत्या की सूचना पर लोग सन्न रह गए। लोगों ने आशंका जताई है कि रुपए के विवाद में उनकी हत्या हुई। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सोमवार की दोपहर लोगों ने खेत में देखी लाश
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर खेत में सोमवार की दोपहर तीन बजे लोगों ने एक लाश देखी। अज्ञात व्यक्ति का गला रेता गया था। कुछ देर में आसपास गांवों के सैकड़ों लोग पहुंच गए। किसी ने इसकी सूचना चौरीचौरा पुलिस को दी। पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो शेयर करके मृत व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया। इस बीच चिलुआताल के नुरुद्दीन चक— संझाई निवासी कुछ लोग थाने पर पहुंचे। उन लोगों ने बताया कि इंद्रासन रविवार से गायब हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद बता रहा है। चिलुआताल पुलिस ने सभी लोगों को चौरीचौरा भेज दिया। वहां जाने पर मालूम हुआ कि खेत में मिली लाश प्रापर्टी डीलर की है।
इसके बाद घर में कोहराम मच गया। चचेरे भाई कमलेश ने पहचान करते हुए बताया कि वह रविवार की दोपहर मिले थे। प्रापर्टी डीलर की हत्या, क्यों और किसने की है। इन सभी सवालों का जवाब चौरीचौरा पुलिस तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने इसे प्रापर्टी के विवाद से जोड़कर देख रही है।
