गोरखपुर। बुढ़वा मंगल पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महानगर क्षेत्र में 25 जनवरी की रात 10 बजे से 27 जनवरी की रात 11 बजे तक यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है। मंगलवार को मंदिर की ओर वाहन नहीं जाएंगे। शहर में आने और जाने वाले वाहनों को अलग— अलग रास्तों से आवागमन करना होगा।
इन रास्तों पर नहीं जाएंगे वाहन
• दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की ओर
• तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ
• रामलीला मैदान से सिन्धी गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
• जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ
• रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
• दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
• कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाना की तरफ
• जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ
इन रास्तों से होकर गुजरेंगे वाहन
• वाराणसी/लखनऊ की तरफ सेे फरेन्दा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर चिउटहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। फरेन्दा, महराजगंज से लखनंऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन चिउटहा से कालेसर सहजनवाॅ फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
• फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया एंव भारी वाहन(ट्रक, बस,मिनी बस,ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवा चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएगी।
• धर्मशााला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार आटो, मैजिक, लोडर प्रतिबन्धित रहेगे वे वाहन धर्मशाला से असुरन चौराहा खजान्ची होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
• गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज,फरेन्दा की तरफ जाने वाली एंव पीपीगंज फरेन्दा की तरफ से आनेवाली गाड़ियां गोरखपुर महानगर क्षेत्र/देवरिया, कुशीनगर/नौसढ़ से पीपीगंज, • सोनौली की तरफ जाने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां,बसे( श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर ) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चैराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चौराहा, स्पोर्ट कालेज,घोषीपुरवा, भगवानपुर,नकहा होते हुए बरगदवा चैकी/पेट्रोल पम्प के सामने बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहॅुचकर पीपीगंज सोनौली की तरफ जाएंगी। इसी प्रकार सोनौली,फरेन्दा,पीपीगंज की तरफ से आने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवा चौकी तिराहा से भगवानपुर घोषीपुरवा, स्पोर्ट कालेज, खचान्ची चौराहा,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौराहा, जेल बाइ पास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर अपने गन्तव्य स्थान को जाएंगे।
• इसी प्रकार बरगदवा के बाद आवास-विकास कालोनी इन्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली मोटर साइकिलें और अन्य छोटी गाड़ियां ग्रीन सिटी के पास मुख्य सड़क ग्रीन सिटी मोड़ से सुबाष चन्द्र बोष नगर कालोनी होते हुए सूरजकुंड ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगें।
• गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज पिपराईच, रोड की तरफ जाने/आने वाली गाड़ियाँ सीएस चौराहा,मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चौराहा होते हुए महराजगंज की ओर जाएंगी।
यहां पर होगी पार्किंग
• लखनऊ व वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन अति महत्वपूर्ण बस व ट्रैक्टर-ट्राली आदि, जो गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, उनका पार्किग स्थल भगवती इण्टर कालेज मैदान में बनाया गया है।
• देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी मार्ग एवं यातायात कार्यालय की तरफ से जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल आरपीएफ ग्राउण्ड
• सोनौली व महराजगंज से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली को पार्किंग स्थल स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनो तरफ ।
• कुशीनगर देवरिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बस मोहद्दीपुर, पादरी ,खजान्ची से बरगदवा से आकर स्प्रिंगर मोड रोड के दोनों तरफ पार्क होगे।
• नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल रामलीला मैदान अंधियारीबाग ।
• बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम।
• बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया /चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनों साइड
• अधिकारी/कर्मचारीगण के दो पहिया/चार पहिया की पार्किंग मेवालाल गुरूकुल विद्यालय में की जाएगी।
